विज्ञापन
This Article is From May 28, 2024

पंचायत सीजन 3 का निकला बागपत की मशहूर चाट फाइट से कनेक्शन, तीन साल बाद चाचा फिर बने सोशल मीडिया चैंपियन

Panchayat 3 : अमेजॉन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 रिलीज हो चुका है. इस वेब सीरीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पंचायत 3 में इस बार कई नए किरदारों के साथ नए-नए घटनाक्रम भी देखने को मिले हैं.

पंचायत सीजन 3 का निकला बागपत की मशहूर चाट फाइट से कनेक्शन, तीन साल बाद चाचा फिर बने सोशल मीडिया चैंपियन
पंचायत सीजन 3 का निकला बागपत की मशहूर चाट फाइट से कनेक्शन
नई दिल्ली:

Panchayat 3 : अमेजॉन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 रिलीज हो चुका है. इस वेब सीरीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पंचायत 3 में इस बार कई नए किरदारों के साथ नए-नए घटनाक्रम भी देखने को मिले हैं. फिर चाहे भूषण उर्फ बनराकस की राजनीति हो या फिर विधायक के साथ प्रधान जी और सचिव जी के साथ झगड़ा. इतना ही नहीं पंचायत 3 में इस बार मशहूर बागपत की लड़ाई भी देखने को मिली है, जिसे देख दर्शक काफी एक्साइटेड हो सकते हैं. 

दरअसल साल 2021 में बागपत में चाटवालों की फाइट हुई थी. इस फाइट ने देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस फाइट में एक चाचा खूब वायरल हुए थे, जिस पर आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स देखने को मिलते हैं. अब पंचायत 3 के आखिरी एपिसोड में प्रधान जी, सचिव जी और उप प्रधान का बनराकस, विधायक और बिनोद के साथ जो झगड़ा देखने को मिलता है. उस देख हर किसी को बागपत की मशहूर चाट फाइट याद आ जाएगी. जिसे बैट ऑफ बागपत भी कहते हैं. 

आपको बता दें कि अगर कहानी की बात करें तो पंचायत के जहां पहले चार एपिसोड उदास रस से सराबोर हैं और इंसान की जिंदगी की कई मजबूरियों और रंग को दिखाते हैं, वहीं पांचवें एपिसोड से प्रधानजी और उनकी टीम का ड्रामा शुरू हो जाता है और वो सब बातें नजर आने लगती हैं जो पंचायत के फैन्स चाहते हैं. बेशक कहानी थोड़ी स्लो चलती है, लेकिन वेब सीरीज का आखिरी और आठवां एपिसोड सारी कमियों को पूरा कर जाता है. सीधी सादी पंचायत अंत आते-आते मिर्जापुर में तब्दील हो जाती है. यही नहीं, आखिरी एपिसोड का अंत जब देखेंगे तो हो सकता है आपको 2021 के फेमस बागपत चाट युद्ध की यादें ताजा हो जाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com