चंदीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की फांसी की सज़ा माफ करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाने पर वो दूसरे राजनीतिक दलों से बात करेंगे। तमिलनाडु विधानसभा में राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सज़ा माफ करने को लेकर पास किए गए प्रस्ताव के बाद पंजाब में भी सिख संगठन सरकार पर दबाव बना रहे हैं। दरअसल पंजाब में अकाली दल का साथ दे रही बीजेपी भुल्लर को माफी देने के सख़्त ख़िलाफ़ है और मुख्यमंत्री बादल सहयोगी दल को नाराज़ नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने आम राय बनाने का शिगूफा छोड़ा है।