बाबा साहेब आंबेडकर के पौत्र और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर भी सीएए (Citizenship Amendment Act) और NRC के विरोध में उतर आए हैं. मुंबई के दादर में धरना प्रदर्शन किया गया जो शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ. आवाज़ उठाई कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) सिर्फ मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि हिन्दुओं के खिलाफ भी है.
मुंबई में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ हुआ एक और प्रदर्शन बिना शोर-हंगामे के पूरा हुआ. इस बार सड़क पर उतरे भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर, जिनकी पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने दादर टीटी सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया. दो घंटे तक चले इस आंदोलन से चौक पर यातायात बंद रहा लेकिन बाकी शहर अपनी रफ़्तार से चलता रहा. पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से ही अंजाम तक पहुंचा.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश में तमाम जगहों पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र में भी इस कानून के खिलाफ लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. मुंबई के विरोध प्रदर्शन नियमों के दायरे में ही नज़र आ रहे हैं. मालाड के मालवणी में भी CAA और NRC के खिलाफ हजारों की तादाद में लोगों ने एक रैली निकाली.
शिवसेना नेता संजय राउत का BJP पर निशाना, कहा- तूफान में कश्तियां और घमण्ड में हस्तियां अक्सर...
फिलहाल प्रशासन शुक्रवार को होने वाले दो बड़े मार्च को लेकर तैयारियों में जुटा है. एक कानून के खिलाफ है, तो दूसरा कानून के पक्ष में है जिसका पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेतृत्व करने वाले हैं.
NRC पर बोला शिया वक्फ बोर्ड- हिन्दुस्तानी मुसलमानों को इससे खतरा नहीं, भारत में लागू होना चाहिए
VIDEO : प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं