विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2011

रामदेव के अनशन के लिए जोरदार तैयारियां जारी

New Delhi: योग गुरु बाबा रामदेव आमरण अनशन पर न बैठें इसके लिए सरकार ने एड़ी−चोटी का ज़ोर लगा दिया लेकिन बाबा अपने फ़ैसले से टस से मस नहीं हुए। सरकार के 4 बड़े−बड़े मंत्री भी उन्हें नहीं मना पाए हैं। करीब ढाई घंटे तक बाबा के साथ बैठक चली। दोनों पक्षों ने बैठक को पॉज़िटिव बताया लेकिन विदेशों से काला धन मंगाने पर अड़े रामदेव ने दोहराया है कि 4 जून से दिल्ली में सत्याग्रह होकर रहेगा। रामलीला मैदान महीने भर के लिए बुक है वहां बड़े−बड़े शामियाने लग रहे हैं 500 कूलर चलते रहेंगे रामदेव के लिए अलग इंतजाम है। एक एसी ICU भी तैयार हो रहा है। काले धन के ख़िलाफ़ योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन और सत्याग्रह को शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। दिल्ली में योग गुरु के इस प्रयास को पूरा समर्थन मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली के अशोक विहार इलाक़े में बाबा के सत्याग्रह के समथर्न में एक बैठक बुलाई गई जिसमें बाबा के हज़ारों समर्थक शामिल हुए। और इन्होंने लाखों रुपये का चेक बाबा रामदेव के सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए दिया। बाबा के निकट सहयोगी बालकृष्ण ने लोगों से कहा कि भले ही सरकार बाबा रामदेव के अनशन को रोकने की कोशिश कर रही हो। लेकिन अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, अनशन, तैयारी, Baba Ramdev, Strike