आजम खान ने केंद्र से ‘आतंकी’ आरएसएस को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया

आजम खान ने केंद्र से ‘आतंकी’ आरएसएस को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया

आजम खान (फाइल फोटो)

रामपुर:

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए राजग नीत केंद्र से इसे 'आतंकी' संगठन घोषित करने की मांग की।

उन्होंने कहा , 'संगठन (आरएसएस) समुदायों के बीच नफरत फैलाने का अपना एजेंडा फैलाने में व्यस्त है। वे देश में उसी तरह की हालात पैदा करना चाहते हैं जिसके कारण 1948 में महात्मा गांधी की हत्या हुई थी।'

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने उल्लेख किया कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए जैसा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद नेहरू सरकार ने किया था। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खान ने कहा कि दिल्ली और बिहार में हार के बाद केंद्र ने समाज में कट्टर तत्वों को खुला छोड़ दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली और बिहार के चुनावी मुकाबले में शिकस्त के बाद भगवा संगठन सोच रही है कि नफरत की राजनीति से वह फिर से अपना जनाधार प्राप्त कर सकती है।’’