विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

राम मंदिर के निर्माण कार्य का तीसरा चरण शुरू, मई तक होगा पूराः ट्रस्ट

मंदिर भवन के लिए आधार का काम करने वाले चबूतरे पर मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण किया जाएगा. ‘प्लिंथ’ के निर्माण में 5 फुट, 2.5 फुट व 3 फुट आकार के करीब 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा.

राम मंदिर के निर्माण कार्य का तीसरा चरण शुरू, मई तक होगा पूराः ट्रस्ट
ग्रेनाइट पत्थर के साथ ‘प्लिंथ’ का निर्माण कार्य 24 जनवरी को शुरू हो गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण कार्य का तीसरा चरण शुरू हो गया है और इसके मई तक पूरा हो जाने की संभावना है. मंदिर के ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, ‘मंदिर का निर्माण कार्य तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है और दिसंबर 2023 तक भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिल सकेगा.‘ मंदिर के निर्माण कार्य के पहले दो चरणों में, नींव आदि तैयार किए गए थे. ट्रस्ट ने कहा कि तीसरा चरण शुरू हो गया है, जिसमें ‘प्लिंथ' (चबूतरे)का निर्माण भी शामिल है.

बयान के अनुसार मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत के सबसे मजबूत प्राकृतिक ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. ग्रेनाइट पत्थर के साथ ‘प्लिंथ' का निर्माण कार्य 24 जनवरी को शुरू हो गया. इस प्रकार तीसरे चरण का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है.

'हिंदूवाद और हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए' : NDTV से बोले नितिन गडकरी

मंदिर भवन के लिए आधार का काम करने वाले चबूतरे पर मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण किया जाएगा. ‘प्लिंथ' के निर्माण में 5 फुट, 2.5 फुट व 3 फुट आकार के करीब 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. हर ऐसे पत्थर का वजन करीब 2.50 टन है. ग्रेनाइट पत्थर लगाने का काम मई तक पूरा हो जाने की संभावना है.

'हाईकोर्ट दे दखल'- अयोध्या में BJP नेताओं के जमीन खरीदने के आरोप पर मायावती ने की अपील

‘प्लिंथ' का काम पूरा होने के बाद मंदिर के मुख्य ढांचे का वास्तविक निर्माण शुरू होगा. लार्सन एंड टुब्रो कंपनी मंदिर का निर्माण कार्य कर रहा है और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स इस कार्य में उसकी मदद कर री है.

उच्चतम न्यायालय के नौ नवंबर, 2019 के फैसले के बाद, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को फरवरी 2020 में मंदिर निर्माण का कार्यभार दिया गया था.

राम मंदिर को राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए : नितिन गडकरी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com