विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले राहुल गांधी- राम प्रेम हैं, वो कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण शुरू करने से पहले हुए भूमि पूजन के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल ने अपने ट्वीट में भगवान राम के रूपों को लेकर ट्वीट किया है.

राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले राहुल गांधी- राम प्रेम हैं, वो कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते
राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर राम के स्वरूपों पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण शुरू करने से पहले हुए भूमि पूजन के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल ने अपने ट्वीट में भगवान राम के स्वरूपों को लेकर ट्वीट किया है. राहुल ने लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.' 

इसके पहले मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भूमि पूजन से पहले एक बयान में कहा था कि 'भगवान राम सबमें हैं और सबके हैं और ऐसे में पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहा भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बनना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि ‘राम साहस हैं, राम संगम हैं, राम संयम हैं, राम सहयोगी हैं. राम सबके हैं, राम सबमें हैं. भगवान राम सबका कल्याण चाहते हैं. इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं.' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘आगामी 5 अगस्त, 2020 को रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है. भगवान राम की कृपा से यह कार्यक्रम उनके संदेश को प्रसारित करने वाला राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने. जय सियाराम.'

बता दें कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे हैं. पीएम ने अयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहले प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. जिसके बाद वो रामजन्मभूमि के लिए निकले. पीएम मोदी रामजन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम 29 सालों बाद अयोध्या गए हैं. 

Video: राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले सीएम योगी, "5 शताब्दियों का संकल्प पूरा हुआ"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com