विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा रविवार से : चंपत

लखनऊ: दक्षिण भारत के संतों की अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा 22 सितंबर (आश्विन कृष्ण तृतीया) से शुरू होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने शनिवार को बताया कि इसमें लगभग सौ रामभक्त भाग लेंगे।

राय ने बताया कि दक्षिण भारत के चार राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के लगभग एक दर्जन संत तथा उनके लगभग सौ रामभक्त 20 दिन तक चलने वाली अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में भाग लेंगे। आंध्र के संत दस दिन, कर्नाटक के छह दिन तथा तमिलनाडु और केरल के संत दो-दो दिन परिक्रमा करेंगे। उन्होंने बताया कि अलग-अलग टोलियों में आने वाले संत यह परिक्रमा अगले माह विजया दशमी (13 अक्टूबर) को पूरी करेंगे।

परिक्रमा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को राम का नाम लेकर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ किया जाएगा।

राय ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में विहिप के कार्यकर्ता सेवक की भूमिका में रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंपत राय, विहिप, अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा, Panchkosi Parikrama