विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

सियाचिन में हुए हिमस्खलन में सेना के एक कैप्टन की मौत

सियाचिन में हुए हिमस्खलन में सेना के एक कैप्टन की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर में सेना का एक गश्ती दल हिमस्खलन में फंस गया और इसमें सेना के एक कैप्टन की जान चली गई, वहीं 15 अन्य सैनिकों को बचा लिया गया है।

उधमपुर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया, 'सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिणी इलाके में कल सेना का गश्ती दल हिमस्खलन में फंस गया।' उन्होंने कहा कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और 15 सैनिकों को बचा लिया गया।

गोस्वामी के अनुसार रेजीमेंटल चिकित्सा अधिकारी कैप्टन अश्विनी कुमार को बचाया नहीं जा सकता और उनका शव बर्फ के नीचे से निकाला गया। 3 लद्दाख स्काउट्स के कैप्टन कुमार अविवाहित थे और पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे।

गोस्वामी ने बताया कि सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने अधिकारी की मृत्यु पर दुख जताया है। सैन्य कमांडर ने शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सियाचिन ग्लेशियर, हिमस्खलन, एसडी गोस्वामी, कैप्टन अश्विनी कुमार, Jammu Kashmir, Laddakh, Siachin, Avalanche
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com