विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2012

जंतर-मंतर पर अवरोध तोड़ने की कोशिश, पांच हिरासत में

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार 16 दिसंबर को चली बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के अंतिम संस्कार के बाद बलात्कारियों को कड़ी सजा देने के मांग करते हुए बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पर जमा हुए। शाम को एकत्र लोगों ने पुलिस के कुछ बैरिकेड हटने के बाद कैंडल मार्च भी निकाला। मार्च के बाद भी हजारों की संख्या में लोग जंतर मंतर पर एकत्र हैं और प्रदर्शन जारी रखे हैं।

इससे पहले, शाम को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए लोगों में से कुछ अचानक संसद मार्ग की तरफ बढ़ने की कोशिश करने लगे और उन्होंने पुलिस अवरोधों को हटाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बाद में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन पांच उपद्रवियों को पुलिस के हवाले भी कर दिया, जिन्हें पुलिस संसद मार्ग थाने लेकर चली गई।

प्रदर्शन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी जमा होने लगे और वे सभी इस संबंध में गिरफ्तार छह लोगों को कड़ी सजा देने की मांग करते रहे।

प्रदर्शनकारियों का एक समूह जंतर-मंतर पर एक दिन के उपवास पर बैठा, तो शेष लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए नारे लगाते रहे। पिछले सप्ताहांत पर इंडिया गेट और रायसीना हिल्स पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इन क्षेत्रों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। कमाल आतातुर्क मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। सभी लोगों से इन रास्तों से बचने की अपील की जाती है। पुलिस की सलाह पर 10 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप प्रदर्शन, जंतर मंतर, दिल्ली पुलिस, Delhi Gangrape, Gangrape Protest, Jantar Mantar, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com