विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

दिल्ली : नाबालिग नौकरानी को चाकू से गोदने वाली मालकिन गिरफ्तार

घायल पीड़िता की तस्वीर

दिल्ली के वसंत कुंज में एक घर में काम करने वाली 15 साल की बच्ची के साथ अमानवीयता के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज में एक घर में काम करने वाली 15 साल की बच्ची के साथ अमानवीयता के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, इस बच्ची के शरीर पर न केवल मारपीट बल्कि चाकू गोदने के भी निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि जिस घर में यह बच्ची काम करती थी, उसमें दो महिलाएं रहती हैं, जिनमें से एक नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में बड़ी अधिकारी है। बच्ची के मुताबिक, वह झारखंड की रहने वाली है और करीब एक साल पहले उसकी एक रिश्तेदार ने उसे यहां काम पर लगवाया था। बच्ची ने बताया कि घर में उसे न केवल हर रोज पीटा जाता था बल्कि उसे कोई छुट्टी भी नहीं दी जाती थी।

फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग से मारपीट, नौकरानी से मारपीट, चाकू से हमला, 15-year-old Domestic Help, Attacked With Knives
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com