विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2011

रामदेव पर सियासत से बॉलीवुड तक 'हमले'

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार पर बाबा रामदेव के हल्ला बोल से पहले ही सियासत से लेकर बॉलीवुड तक कई शख्सियतों ने बाबा पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया। ताजा हमला बोला है सियासत से दिग्विजय सिंह और बॉलीवुड से सलमान खान ने। दिग्विजय का तो कहना है कि बाबा को योग आता ही नहीं, वह गलत योग सिखाते हैं। दिग्विजय को बाबा के आंदोलन के पीछे आरएसएस का हाथ दिख रहा है। उधर, अभिनेता सलमान खान का कहना है कि भूखे रहकर करप्शन कम नहीं किया जा सकता। बाबा अपने भक्तों से कहें कि वह घूस देना बंद कर दें। इससे पहले गुरुवार को शाहरुख खान ने कहा था कि बाबा के सत्याग्रह के पीछे उन्हें सियासत नजर आ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, अनशन, सत्याग्रह, सलमान खान, दिग्विजय सिंह