विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

दिल्ली में ममता पर हमला : एसएफआई के महासचिव समेत पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्तमंत्री अमित मित्रा पर हमले के मामले में एसएफआई के महासचिव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पूर्व बुधवार को केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में किए गए इस हमले की जांच के आदेश दिए थे।

गौरतलब है कि 9 अप्रैल को दिल्ली में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने ममता का रास्ता रोका था और वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ हाथापाई की थी।

एसएफआई कार्यकर्ता कोलकाता में 2 अप्रैल को पुलिस हिरासत में अपने नेता सुदीप्तो गुप्ता की मौत का विरोध कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, ममता पर हमला, एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार, अमित मित्रा, Mamata Banerjee, Amit Mitra, SFI