विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

JLN स्टेडियम के हॉस्टल में एथलीट ने किया सुसाइड, हाल ही में हुआ था आर्मी में सलेक्शन

हॉस्टल के कमरे में पलेंदर के दोस्तों ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने रस्सी काटकर पलेंदर को नीचे उतारा और उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया.

JLN स्टेडियम के हॉस्टल में एथलीट ने किया सुसाइड, हाल ही में हुआ था आर्मी में सलेक्शन
पलेंदर का हाल ही में स्पोर्ट्स कोटे से सेना में चयन हुआ था. वह जल्द ही सेना की ट्रेनिंग पर जाने वाले थे.
नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे 18 साल के एथलीट पलेंदर चौधरी ने बुधवार को दम तोड़ दिया. पलेंदर ने मंगलवार शाम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साई हॉस्टल में पंखे से लटककर सुसाइड की कोशिश  की थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार रात 9 बजे इसकी जानकारी मिली. हॉस्टल के कमरे में पलेंदर के दोस्तों ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने रस्सी काटकर पलेंदर को नीचे उतारा और उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. 

NDTV युवा : मशहूर एथलीट दुती चंद ने जेंडर विवाद पर यूं साझा की अपनी तकलीफ...

पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. पलेंदर के परिवारवालों का कहना है कि उनकी पलेंदर से कल ही बात हुई थी, वह उस वक्त बिल्कुल सही था. अगर कुछ गड़बड़ हुई है तो वह साई हॉस्टल में ही हुई होगी. पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी.

पलेंदर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे. हाल ही में पलेंदर का स्पोर्ट्स कोटे से सेना में चयन हुआ था. वह जल्द ही सेना की ट्रेनिंग पर जाने वाले थे. पलेंदर नवंबर 2016 से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के साई हॉस्टल में रहकर 100 और 200 मीटर रेस की तैयारी कर रहे थे. वह 100 और 200 मीटर की रेस में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था. साल 2017 में वह बैंकॉक में हुई यूथ एशिया एथलेटिक मीट में भी भाग लिया था.

सबसे ज़्यादा कमाने वाली टॉप 10 महिला एथलीटों में शामिल हुईं पीवी सिंधु, जानें कमाई

एशियाड के चैंपियनों ने साझा किया अपना अनुभव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे मथुरा में पटरी से उतरे, एक दूसरे पर चढ़े कोच, 15 ट्रेनों के रूट पर असर
JLN स्टेडियम के हॉस्टल में एथलीट ने किया सुसाइड, हाल ही में हुआ था आर्मी में सलेक्शन
एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति
Next Article
एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com