विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2019

अटल पेंशन योजना के तहत आयु सीमा और पेंशन की राशि बढ़ा सकती है सरकार

अटल पेंशन योजना एक हजार, दो हजार, तीन हजार, चार हजार या पांच हजार रु की मासिक पेंशन का लाभ 60 साल की उम्र में देती है.

अटल पेंशन योजना के तहत आयु सीमा और पेंशन की राशि बढ़ा सकती है सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आयु सीमा और पेंशन की राशि बढ़ा सकती है सरकार
खाताधारक की मौत के बाद उसके पति या पत्नी को हर महीने पेंशन
बतौर पेंशन एक से 5 हजार रुपए के बीच मासिक आमदनी
नई दिल्ली:

पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी(पीएफआरडीए) ने पेंशन की सीमा और उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद को लिखित में जवाब देते हुए कहा, 'अटल पेंशन योजना के प्रस्ताव की सरकार द्वारा जांच की गई है.' अटल पेंशन योजना एक हजार, दो हजार, तीन हजार, चार हजार या  पांच हजार रु की मासिक पेंशन का लाभ 60 साल की उम्र में देती है. यह स्कीम 18 से 40 साल तक के सब्सक्राइबर्स के लिए है. इसके लिए 42 रुपए महीने की बचत से शुरुआत की जा सकती है.

बिहार: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिलेगी पेंशन 

इसमें खाताधारक की मौत के बाद उसके पति या पत्नी को हर महीने पेंशन मिलती है.  अगर कोई नॉमिनी है तो उसे खाताधारक की मौत के बाद 8.30 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि मिलती है. 

Exclusive : असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3 हजार रुपये महीने पेंशन देगी मोदी सरकार, आज हो जाएगा ऐलान

अटल पेंशन योजना के मुताबिक 60 साल की उम्र से सब्सक्राइबर एक से 5 हजार रुपए के बीच मासिक आमदनी बतौर पेंशन पाएगा. यह उसके शुरुआती सालों में किए गए योगदान पर निर्भर करेगा. सब्सक्राइबर की मौत के बाद पेंशन पति या पत्नी को मिलेगी और उनके ना रहने पर यह पेंशन नॉमिनी को मिलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: