विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2015

ओडिशा में स्कूल में मिड डे मील खाकर 77 बच्चे हुए बीमार

ओडिशा में स्कूल में मिड डे मील खाकर 77 बच्चे हुए बीमार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बरहमपुर (ओडि‍शा): ओडिशा के गंजाम जिले के समीगुड़ा में एक सरकारी स्कूल में मिडडे मील खाने से कम से कम 77 बच्‍चे बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्का इलाके के एक स्कूल में छात्रों को परोसे गए खाने में कथित रूप से एक मृत छिपकली मिली थी। यह घटना शनिवार की है।

सहायक जिला शिक्षा पदाधिकारी (एडीईओ) बिनिता सेनापति ने बताया कि बीमार छात्रों को अस्का अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने हालांकि उन्हें कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखा है। वह अभी अस्का की प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) सनातन पांडा ने एडीईओ को घटना की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है और इसमें कुल 108 छात्र हैं। शनिवार को करीब 80 बच्चे उपस्थित थे और उन्होंने स्कूल में दोपहर का खाना खाया था।

एडीईओ ने कहा कि एक छात्र की थाली में एक मृत छिपकली मिली। इसके बाद बच्चों ने पेट दर्द और मितली की शिकायत की। सभी बच्चों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com