विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

असम : विधायक अमिन उल विधानसभा से FB Live कर रहे थे, निलंबित कर दिये गए

असम : विधायक अमिन उल विधानसभा से FB Live कर रहे थे, निलंबित कर दिये गए
अमीन उल इस्लाम, विधानसभा के अंदर कार्यवाही के दौरान फेसबुक लाइव कर रहे थे
गुवाहाटी: इन दिनों फेसबुक लाइव का ट्रेंड बहुत निकल पड़ा है. आप भी अपने फेसबुक फीड पर देखते होंगे किस तरह आपका हर दूसरा या तीसरा दोस्त फेसबुक लाइव कर रहा होता है. लेकिन असम के एक विधायक के लिए यह फेसबुक लाइव महंगा पड़ गया. सोमवार को असम की सर्व भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (AIUDF) के विधायक अमीन उल इस्लाम, विधानसभा के अंदर कार्यवाही के दौरान फेसबुक लाइव कर रहे थे. ऐसा करने की वजह से सदन के अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने उन्हें तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया.

गोस्वामी ने AIUDF के सदस्यों की मौजूदगी में कहा कि अमीन उल इस्लाम को आठ फरवरी तक निलंबित कर दिया गया है. इस्लाम से तत्काल सदन छोड़कर बाहर जाने का आग्रह भी किया गया. गोस्वामी ने अफसोस जताते हुए कहा कि आचार समिति ने सदस्य के निलंबन की सिफारिश वर्तमान सत्र के कुछ निश्चित अवधि के लिए की थी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. इस्लाम आदेश के बाद सदन छोड़कर चले गए. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग लंच के बाद की कार्यवाही के दौरान किया था.

विधायक ने सदन से बाहर निकलकर मीडिया के सामने माना की उनसे गलती हुई है और वह इस फैसले को स्वीकार करते हैं. इस्लाम ने कहा ‘लेकिन इसके साथ ही मैं विधानसभा की पूरी प्रक्रिया की कार्यवाही को लाइव प्रसारित करने की मांग करता हूं. जनता सदन के अंदर अपने प्रतिनिधियों के सभी काम काज को देखने की मांग कर रही है.’ उधर गोस्वामी ने बताया कि विधायक ने लिखित में भी माफी मांग ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुवाहाटी, असम विधानसभा, एआईयूडीएफ, अमीन उल इस्लाम, फेसबुक लाइव, Guwahati, Assam Assembly, AIUDF, Aminul Islam, Fb Live
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com