विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2019

असम में जहरीला प्रसाद खाने से 150 बीमार, अस्पताल में भर्ती

असम के कामरूप जिले में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 150 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

असम में जहरीला प्रसाद खाने से 150 बीमार, अस्पताल में भर्ती
प्रतीकात्मक तस्वीर
रंगिया (असम):

असम के कामरूप जिले में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 150 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना कामरूप जिले में उत्तर गुवाहाटी के पास लेंगा गांव की शनिवार रात की है. ग्राम प्रधान के मुताबिक, एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद 'प्रसाद' खाने से लोगों की तबीयत खराब हो गई. पेट दर्द, दस्त और उल्टी जैसे विषाक्त भोजन के लक्षण दिखने के बाद शनिवार रात को अमनगांव के सरकारी अस्पताल में 150 लोगों को भर्ती कराया गया है. 

14 फुट लंबे किंग कोबरा को सामने देख हर कोई रह गया सन्न, अगर डंस ले सांप तो तुरंत अपनाएं ये उपाय

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अन्य की हालत खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है. 

इनपुट- भाषा

Video: असम में मिला 14 फुट का कोबरा, आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com