Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम में कांग्रेसी नेता बिक्रम सिंह ब्रह्मा को पुलिस ने एक महिला से बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन पर चिरांग जिले के सालबाड़ी में सुबह 2 बजे इस महिला के घर में घुसकर रेप की कोशिश का आरोप लगा है। गौरतलब है कि यह महिला 2 बच्चों की मां है। जब वह सुबह उनके घर में घुसा तो महिला ने शोर मचा दिया और पति गांववालों को बुला लाया। गांव वालों ने ब्रह्मा को पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय चैनलों के मुताबिक, गांववालों ने पहले उसकी खूब पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले किया। महिला के पति ने नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।
हालांकि, दूसरी तरफ ब्रह्मा ने इन सभी आरोपों से इनकार किया। जिले के अन्य कांग्रेस नेताओं के मुताबिक भी यह आरोप राजनीति से प्रेरित है, ताकि उनकी पार्टी की छवि को खराब किया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असम में बलात्कार, कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, बिक्रम सिंह ब्रह्मा, Rape In Assam, Congress Leader Arrested, Bikram Singh Brahma