विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

असम में कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को जयपुर लाया गया, BJP के पाले में जाने से बचाने की कवायद

असम में कांग्रेस गठबंधन में शामिल बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) का एक उम्मीदवार तो मतदान के पहले ही बीजेपी में शामिल हो गया था. इससे गठबंधन को गहरा झटका लगा था. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर मतदान स्थगित करने की मांग भी खारिज कर दी थी.

Assam Congress alliance candidates को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया

गुवाहाटी:

Assam Assembly Election 2021 : असम में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के करीब एक माह पहले ही गठबंधन के उम्मीदवारों (Assam Congress Alliance Candidates) को दलबदल से बचाने की कवायद तेज कर दी है. कांग्रेसगठबंधन के उम्मीदवारों को जयपुर के रिसॉर्ट लाया गया है, ताकि बीजेपी उन्हें नतीजों के पहले या बाद में अपने पाले की कोशिश में कामयाब न हो पाए. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कम से कम 22 उम्मीदवारों को जयपुर के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित पहुंचाया गया है.

असम में कांग्रेस गठबंधन में शामिल बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) का एक उम्मीदवार तो मतदान के पहले ही बीजेपी में शामिल हो गया था. इससे गठबंधन को गहरा झटका लगा था. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर मतदान स्थगित करने की मांग भी खारिज कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से सबक लेते हुए कांग्रेस गठबंधन ने अन्य उम्मीदवारों को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

सूत्रों का कहना है कि जयपुर लाए गए प्रत्याशियों में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF), बोड पीपुल्स फ्रंट (BPF)और लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं.सूत्रों के मुताबिक इन सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होटल में ठहराया गया है. पिछले साल जब राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर संकट आया था तब पार्टी के विधायकों को इसी होटल में भेजा गया था.

असम में बीजेपी ने पिछली बार विधानसभा चुनाव में सरकार बनाई थी, तब कांग्रेस एआईयूडीएफ जैसे दलों से अलग होकर चुनाव लड़ी थी. असम में इस बार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण में वोटिंग हो चुकी हैं. पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को और आखिरी 6 अप्रैल को हुई थी. असम विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे.

असम में खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए गठबंधन के प्रत्याशियों को कांग्रेस जयपुर लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com