बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए गए बयान की वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के निशाने पर आ गए. सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि मैं केजरीवाल से निवेदन करता हूं कि वह कश्मीरी पंडितों का मजाक ना उड़ाएं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फिल्म निर्माताओं को द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूट्यूब पर अपलोड करने की सलाह दी थी. जिसके बाद हिमंत बिस्व सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई.
अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने से भी इनकार कर दिया था. इसी मसले पर पत्रकारों से बात करते हुए, सरमा ने कहा, "आप फिल्म को टैक्स फ्री करे या नहीं, लेकिन आपको हमें अपमानित करने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही सरमा ने कहा कि आप जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन खुले तौर पर 'हिंदू विरोधी' मत बनो. अगर हमारा हिंदू समाज (समाज) इस स्थिति में है, तो इसका कारण यह है कि हम हिंदू परिवार के भीतर अधिक हिंदू विरोधी हैं, हिंदू सभ्यता कभी दुनिया को रास्ता दिखाती थी."
असम के सीएम सरमा ने कहा कि केजरीवाल ने राजधानी में कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने उन सभी फिल्मों को YouTube पर अपलोड करने के लिए क्यों नहीं कहा? आपको केवल YouTube पर द कश्मीर फाइल्स को अपलोड करने में ही दिलचस्पी क्यों है?" इससे पहले शुक्रवार को, असम के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल के बयान पर कहा था कि हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए विधानसभा का इस्तेमाल करना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.
VIDEO: बीरभूम हिंसा ममता बनर्जी के लिए पैदा कर सकती है और परेशानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं