असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने राज्य में सरकारी कार्यों में तेजी लाने और नेताओं में संवाद को बढ़ाने के लिए नया उपाय निकाला है. उन्होंने राज्य के सभी विधायकों की मंत्रियों के साथ नियमित बातचीत के लिए कदम उठाया है. विधायकों के साथ जुड़े रहने के लिए राज्य के सभी मंत्री एक निश्चित समय पर उनसे बात करेंगे और सरकारी कार्यों पर चर्चा करेंगे. इस क्रम में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कल बुधवार की रात विधायकों के साथ डिनर पर बातचीत की. उन्होंने विधायकों के साथ बातचीत की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं.
In a bid to make the consultative process with legislators more broad-based and participatory, every Minister including me have begun to have regular interaction with Hon MLAs. Held a discussion today with six colleagues to solicit their inputs on governance and people's issues. pic.twitter.com/gDcu2IwBHZ
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 23, 2021
हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि विधायकों के साथ परामर्शी प्रक्रिया को अधिक व्यापक-आधारित और सहभागी बनाने के लिए, मेरे सहित प्रत्येक मंत्रियों ने विधायकों के साथ नियमित रूप से बातचीत करना शुरू कर दिया है. शासन और लोगों के मुद्दों पर अपने इनपुट मांगने के लिए आज छह सहयोगियों के साथ चर्चा की.
Hon MLAs Sri Ajay Kumar Ray, Sri Rupak Sarmah, Sri Jitu Goswami, Sri Biswajit Phukan, Dr Numal Momin and Sri Rupesh Gowalla gave valuable inputs today in our dinner discussion. pic.twitter.com/GXkMip2ykz
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 23, 2021
विधायक अजय कुमार रे, रूपक सरमा, जीतू गोस्वामी, बिस्वजीत फुकन, डॉ नुमाल मोमिन और रूपेश गोवाला ने आज हमारे डिनर चर्चा में बहुमूल्य जानकारी दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं