विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

आसिफ इब्राहिम होंगे गुप्तचर ब्यूरो के नए प्रमुख

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस आसिफ इब्राहिम गुप्तचर ब्यूरो (आई बी) के नए प्रमुख होंगे। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

इब्राहिम इस संस्था के पहले मुस्लिम प्रमुख होंगे। 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी आसिफ विभाग की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत रहे हैं।

वह नेहचाल संधू की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

हालांकि गुप्तचर ब्यूरो में तीन अधिकारी आसिफ से वरिष्ठ थे जिन्हें अलग-अलग पदों पर तैनात किया गया है। 1976 बैच के आरएन गुप्ता, राजगोपाल और यशोवर्धन आजाद क्रमश: कैबिनेट सचिव के विशेष अधिकारी, संयुक्त खुफिया समिति प्रमुख और सचिव (सुरक्षा) बनाए गए हैं।

इब्राहिम को आईबी प्रमुख बनाए जाने के औपचारिक आदेश सोमवार तक जारी होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसिफ इब्राहिम, Asif Ibrahim, गुप्तचर ब्यूरो के नए प्रमुख, IB Chief
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com