विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

"BJP ने गरीबों के खिलाफ छेड़ा युद्ध" : जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अवैध कब्जा हटाने के नाम पर ये लोग दिल्ली में यूपी और एमपी की तरह लोगों के घर तोड़ने जा रहे हैं. इन लोगों को कोई नोटिस तक नहीं मिला, कोर्ट जाने का मौका तक नहीं दिया. गरीब मुसलमानों को सजा दी जा रही है क्योंकि उन्होंने जिंदा रहने की हिम्मत दिखाई है. इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल को अपना रूख साफ करना चाहिए.

"BJP ने गरीबों के खिलाफ छेड़ा युद्ध" : जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल को भी घेरा
नई दिल्ली:

दिल्ली में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब एमसीडी जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करने जा रही है. इलाके के अवैध कब्जे को हटाने के लिए 400 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को यहां तैनात किया गया है. इस कार्रवाई का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है.  उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है.

ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अवैध कब्जा हटाने के नाम पर ये लोग दिल्ली में यूपी और एमपी की तरह लोगों के घर तोड़ने जा रहे हैं. इन लोगों को कोई नोटिस तक नहीं मिला, कोर्ट जाने का मौका तक नहीं दिया. गरीब मुसलमानों को सजा दी जा रही है क्योंकि उन्होंने जिंदा रहने की हिम्मत दिखाई है. इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल को अपना रूख साफ करना चाहिए.

इसी के साथ ओवैसी ने पूछा कि क्या दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार का पीडब्ल्यूडी भी इस ड्राइव का हिस्सा है. क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया था, क्या ये कार्रवाई उन लोगों के साथ धोखा नहीं है, क्या यह कायरता नहीं है. वह लगातार यह कहते रहते हैं कि पुलिस हमारे पास नहीं है, ये बहाना अब नहीं चेलगा. अब नैतिकता और वैधता का ढोंग भी नहीं कर रहे हैं, यह बेहद ही निराशाजनक स्थिति है.

ये भी पढ़ें: BJP शासित NDMC जहांगीरपुरी में आज से हटाएगी अतिक्रमण, 400 पुलिसकर्मियो की होगी तैनाती

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर अचानक से हिंसा हुई थी, जिसमे कई लोग घायल हुए थे, एक पुलिसकर्मी को भी इस दौरान गोली लगी थी. अब तक इस मामले में 20 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: