एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के अनुयायी उनकी जान ले सकते हैं क्योंकि उन्होंने जम्मू कश्मीर के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केन्द्र के निर्णय का विरोध किया है. इस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ था. यह पूछे जाने पर कि उन जैसे राजनीतिक नेताओं की टिप्पणियों के कारण पाकिस्तान के दुष्प्रचार को मदद मिलती है, ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह के आरोप नये नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कुछ लोग किसी दिन मुझे गोली मार देंगे. गोडसे के अनुयायी मेरे साथ भी ऐसा कर सकते हैं, जब महात्मा गांधी को मार दिया गया तो ओवैसी कौन है. जब तक मैं जीवित हूं आरोप लगाये जाते रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी कश्मीर में लागू रहेंगी पाबंदियां, प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश
गौरतलब है कि असादुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर पहले भी बयान दिया था. उन्होंने सवाल किया था कि क्या आप देश में एक और 'महाभारत' चाहते हैं...? समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मुखर रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तमिलनाडु के एक अभिनेता (रजनीकांत) ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'कृष्ण तथा अर्जुन' की संज्ञा दी है... तो इन हालात में कौरव और पांडव कौन हैं...? क्या आप देश में एक और 'महाभारत' चाहते हैं...?"
कश्मीर मसले पर बोले दिग्विजय सिंह, 'भगवान से प्रार्थना है शांति और भाईचारा बना रहे'
इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पहले उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा कश्मीर पर किए गए फैसले का समर्थन करते हुए यह भी कहा था कि भारतीय जनसंघ के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी अनुच्छेद 370 को स्वीकार किया था. ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सरदार पटेल और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसी राजनैतिक समझ नहीं है... जब उन्होंने कश्मीर पर फैसला किया था, देशहित में किया था... उनका दावा है कि वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को कबूल किया था..."
ईद पर घर नहीं जा पाए थे कश्मीरी छात्र, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने दिया भोज
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ने केंद्र सरकार पर सत्ता से प्यार करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि सरकार को कश्मीर से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं... मैं जानता हूं, उन्हें ज़मीन से प्यार है, वहां रहने वालों से नहीं... उन्हें सत्ता से प्यार है, इंसाफ से नहीं... वे सिर्फ सत्ता बनाए रखना चाहते हैं... लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कोई भी हमेशा ज़न्दी नहीं रहता, हमेशा राज नहीं करता..."
Video: लोकसभा में बोले ओवैसी- 'क्या अब मैं हिमाचल प्रदेश में खेत खरीद सकता हूं?'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं