बांदा:
विख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हरियाणा की हिसार संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि जनता जनलोकपाल विधेयक के पक्ष में है। बांदा में केजरीवाल ने कहा, "हिसार उपचुनाव में कांग्रेस की हार से यह स्पष्ट हो गया है कि लोग जनलोकपाल के पक्ष में हैं। कांग्रेस को यह संदेश समझना चाहिए और शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल विधेयक को पारित करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "अगर संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं किया जाता है तो हम पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का विरोध करेंगे।" अन्ना हजारे के सहयोगियों का अगला निशाना उत्तर प्रदेश है। 18-22 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वे युवाओं को राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करेंगे और जनलोकपाल विधेयक के बारे में जानकारी देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, जनलोकपाल, विधेयक