केंद्र सरकार ने आईबी और रॉ दोनों खुफिया एजेंसियों के नए प्रमुख नियुक्त किए हैं. अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया वहीं, सामंत गोयल रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अगले प्रमुख होंगे. दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अरविंद कुमार राजीव जैन और सामंत गोयल अनिल धसमाना की जगह लेंगे. अरविंद कुमार अभी तक IB की कश्मीर डेस्क पर नंबर टू की पोजिशन पर थे. पीएमओ में एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'गृह मंत्री ने फाइल पर दस्तख्त कर दिए हैं और इसे पीएमओ भेज दिया दिया है. दोनों ही अधिकारी 30 जून से पद संभालेंगे.
जब साल 1990 में पंजाब में चरमपंथ अपने चरम पर था तो उसे नियंत्रित करने में गोयल ने मदद की थी. वह दुबई और लंदन में तैनात रहे हैं. गृह मंत्रालय में एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, 'उन्हें दुबई में और लंदन में इंचार्ज कॉन्सुलर के रूप में तैनात किया गया था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं