विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2014

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिलक लेन के घर में जाएंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिलक लेन के घर में जाएंगे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शहरी विकास मंत्रालय ने तीन शयन कक्षों का एक घर लुटियन्स क्षेत्र के तिलक लेन में आंवटित कर दिया है। इसी के साथ उनके लिए उपयुक्त मकान की खोज खत्म हो गई है।

संपदा निदेशालय ने केजरीवाल को तिलक लेन में छठे टाईप का सी-11: 23 नबंर का मकान आवंटित किया है।

पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक इस मकान में तीन शयन कक्षों के अलावा एक ड्राइंग, डायनिंग कमरों के साथ-साथ दो नौकरों के रहने के लिए क्वाटर्स और आम गेराज की सुविधा है। 1600 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले हुए इस मकान में लॉन की सुविधा भी है। इसके आसपास में सामुदायिक पार्क भी उपलब्ध है।

दिल्ली सरकार ने शहरी विकास मंत्रालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रहने के लिए उपयुक्त मकान दिल्ली के बीच में आंवटन करने के लिए आवेदन किया था।

हालांकि दिल्ली सरकार के पास में कुछ बगंले डीडीयू मार्ग और शामनाथ मार्ग, पर भी उपलब्ध थे, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के बीच में गोल मार्केट में ही मकान पर प्राथमिकता रखी क्योंकि गोल मार्केट उनका निर्वाचन क्षेत्र है।

इससे पहले केजरीवाल को भगवान दास रोड पर दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट आंवटित कर दिये गए थे, लेकिन इस पर विवाद के चलते उन्होंने इसे नकार दिया था।

दिल्ली सरकार ने मकान को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया है। अब इस मकान के देखरेख का जिम्मा इसी विभाग का होगा।

इसी बीच दिल्ली सरकार ने 10 जनवरी तक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को मोतीलाल नेहरू पेलेस स्थित मकान न0 3 को खाली करने के लिए एक पत्र जारी कर दिया है। दीक्षित को टाइप 8 बंगला आंवटित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिलक लेन के घर में जाएंगे
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com