नई दिल्ली:
बिजली और पानी के ‘बढ़े हुए बिलों’ के खिलाफ आम आदमी पार्टी ‘आप’ के नेता अरविन्द केजरीवाल का अनशन चौथे दिन में प्रवेश कर गया। पार्टी ने दावा किया कि उनका स्वास्थ्य गिर रहा है।
‘आप’ ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल प्रदर्शन के दौरान अब से ‘कम बोलेंगे’ क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
केजरीवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘मैं केवल शारीरिक रूप से कमजोर हूं, मेरी इच्छाशक्ति कमजोर नहीं हुई है।’ उनकी मेडिकल टीम ने कहा कि शाम को उनका रक्तचाप 114-70 था, पल्स रेट 75 और शर्करा का स्तर 85 था। पिछले चार दिन में उनका वजन पांच किलोग्राम कम हो गया है।
पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम लिखे विरोध पत्रों पर अब तक एक लाख 86 हजार 697 लोग दस्तखत कर चुके हैं। इन लोगों ने कहा है कि वे ‘बढ़े हुए’ बिलों का भुगतान नहीं करेंगे।
‘आप’ ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल प्रदर्शन के दौरान अब से ‘कम बोलेंगे’ क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
केजरीवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘मैं केवल शारीरिक रूप से कमजोर हूं, मेरी इच्छाशक्ति कमजोर नहीं हुई है।’ उनकी मेडिकल टीम ने कहा कि शाम को उनका रक्तचाप 114-70 था, पल्स रेट 75 और शर्करा का स्तर 85 था। पिछले चार दिन में उनका वजन पांच किलोग्राम कम हो गया है।
पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम लिखे विरोध पत्रों पर अब तक एक लाख 86 हजार 697 लोग दस्तखत कर चुके हैं। इन लोगों ने कहा है कि वे ‘बढ़े हुए’ बिलों का भुगतान नहीं करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं