जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे चुनावी बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. पिछले काफी दिनों से अरविंद केजरीवाल सीधा हमले करने से बचते दिखाई दे रहे थे. लेकिन सोमवार को उनके ट्विटर अकाउंट ने साफ कर दिया कि अब चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल का सीधा हमला बीजेपी और बीजेपी समर्थकों पर रहा. अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया कि ''मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता और देश भक्त कभी मोदी भक्त नहीं हो सकता. अब समय आ गया है-आपको तय करना होगा कि आप देशभक्त हो या मोदीभक्त?'' केजरीवाल के इस ट्विट की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि दिल्ली सीएम ने देश की जनता का अपमान किया है.
मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता और देश भक्त कभी मोदी भक्त नहीं हो सकता। अब समय आ गया है - आपको तय करना होगा कि आप देशभक्त हो या मोदीभक्त?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2019
अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में स्कूल बनने से रोके. लड़-झगड़ के चार साल बाद आज 11,000 कमरे बनने शुरू हुए. आपको सोचना है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या मोदी जी से. बच्चों से प्यार करते हो तो AAP को वोट देना. मोदी जी को वोट दोगे तो वो फिर से आपके बच्चों के स्कूल बनने से रोकेंगे
अरविंद केजरीवाल ने मोदी-शाह की जोड़ी को देश के लिए बताया खतरनाक, कहा इनकी नियत और नीति दोनों खराब
मोदी सरकार ने दिल्ली में स्कूल बनने से रोके। लड़ झगड़ के चार साल बाद आज 11,000 कमरे बनने शुरू हुए। आपको सोचना है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या मोदी जी से। बच्चों से प्यार करते हो तो AAP को वोट देना। मोदी जी को वोट दोगे तो वो फिर से आपके बच्चों के स्कूल बनने से रोकेंगे https://t.co/qXqOujMHo3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2019
अरविंद केजरीवाल के ट्विट से साफ हो गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं. गौर हो कि पिछले दिनों वह कोलकाता में ममता बनर्जी के मंच पर भी शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने साफ किया था कि हमारा समर्थन हर किसी को है सिवाय मोदी और शाह की जोड़ी को.
Video: मोदी-शाह छोड़ सब मंज़ूर- अरविंद केजरीवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं