दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल अपना सरकारी घर लेने से इनकार किया है। सुबह पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जो पांच कमरों का घर मिला था, उस पर बहुत विवाद हो रहा है। साथ ही इस घर के बारे में उन्हें कई फोन आ रहे हैं कि इतने विवादों के बाद वे यह घर क्यों नहीं छोड़ देते। इसी विवाद के बाद केजरीवाल ने अपना सरकारी घर लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने अपने लिए छोटा सरकारी घर लेने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अभी वे गाजियाबाद के अपने घर में ही रहेंगे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी मकान लेने के फैसले पर उनकी आलोचना हो रही थी, हालांकि मनीष सिसौदिया ने कहा था कि हमने सरकारी बंगले के लिए इनकार किया था। उन्होंने कहा कि हम वीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं। सरकारी मकान लेने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
वहीं आप के मंत्रियों ने भी सरकारी गाड़ी लेने में देर नहीं की। दिल्ली के सभी मंत्रियों को सरकारी गाड़ी के तौर पर इनोवा कार मिली है, हालांकि अरविंद केजरीवाल ने अब तक सरकारी गाड़ी नहीं ली है।
इस पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि हमने यह कभी नहीं कहा था कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे हमने तो सिर्फ यह कहा था कि हम लाल बत्ती वाली गाड़ी नहीं लेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं