पीएम से कहा था, हम आपके बच्चे की तरह, बस हमें गाइड कीजिए : NDTV से केजरीवाल

पीएम से कहा था, हम आपके बच्चे की तरह, बस हमें गाइड कीजिए : NDTV से केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी की बरखा दत्त से खास बातचीत में कहा कि पीएम ने मेरे दफ्तर पर सीबीआई की रेड करवाई। उन्हें घोटालेबाज नजर नहीं आते, उन्हें सिर्फ केजरीवाल ही भ्रष्टाचारी नजर आता है।

उन्होंने आगे कहा, हमने पीएम मोदी से मिलकर भी निवेदन किया है कि हम लड़ाई नहीं चाहते। हम सिर्फ काम करना चाहते हैं। आप स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं तो मैं दिल्ली को चमकाऊंगा और सारा क्रेडिट आपको दूंगा। आप स्किल इंडिया की बात करते हैं तो मैं दिल्ली वालों को रोजगार दूंगा और सारा क्रेडिट आपको दूंगा। मैं सिर्फ काम करना चाहता हूं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनडीटीवी से हुई बातचीत के मुख्य अंश

  • पीएम से कहा, रोज-रोज की किचकिच बंद करवाएं
  • कभी एलजी तो कभी एसीबी को पीछे लगवा देते हैं
  • हम झगड़ा नहीं, बल्कि दिल्ली का विकास चाहते हैं
  • हम पीएम से मिले और बोले कि हम आपके बच्चे जैसे हैं, हमें गाइड कीजिए
  • राजेंद्र कुमार पर दबाव डाला जा रहा है
  • सीबीआई से मुझे डर नहीं लगता
  • डीडीसीए पर दूसरे कमीशन से जांच को क्यों डरते हैं
  • सीबीआई वाले सचिवालय में डीडीसीए की फाइल लेने आए थे
  • ये देखना है कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं या साथ
  • हमें बदनाम किया गया तो चुप नहीं रहेंगे
  • एलजी खुद ट्रांसपोर्ट घोटाले में फंस रहे हैं
  •  शीला दीक्षित भी ट्रांसपोर्ट स्कैम में फंसीं
  • घोटाले डीडीसीए में अरुण जेटली के रहते हुए
  • मेरे पीछे हर जांच एजेंसी को लगा रहा है, लेकिन मेरे खिलाफ आज तक कुछ नहीं मिला
  • हमारा जैसा काम किसी ने नहीं किया
  • सीबीआई को दूसरे घोटाले नहीं दिखते
  • डीडीसीए से जुड़ी फाइल में कई ऐसी चीजें हैं जो लोग नहीं जानते
  • जेटली की अध्यक्षता में घोटाले हुए
  • जेटली को घोटाले के बारे में बताया गया था
  • रिपोर्ट में सिर्फ़ ज़िम्मेदारी तय नहीं
  • मैं राजेंद्र कुमार को नहीं बचा रहा
  • अगर गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई होनी चाहिए
  • राजेंद्र कुमार से मेरा कोई रिश्ता नहीं    
  • पत्रकारों ने मुझे उनका नाम सुझाया था
  • राजेंद्र कुमार की छवि ईमानदार अफ़सर की
  • सीबीआई डायरेक्टर को चैलेंज करता हूं कि मेरे दफ्तर पर रेड मारे
  • मेरे दफ्तर से राजेंद्र कुमार का क्या लेना
  • राजेंद्र कुमार से 5 दिनों की पूछताछ में क्या मिला
  • CBI का काम जांच करना, ख़बर प्लांट करना नहीं
  • मैं दूसरी पार्टी के नेताओं की तरह नहीं हूं
  • शिकायत मिलते ही ऑटो घोटाले में तुरंत कार्रवाई की
  • तुरंत परिवहन विभाग की मीटिंग की
  • आरोपी अफ़सरों को तुरंत निलंबित किया
  • मेरे बेटे ने भी ग़लती की तो कार्रवाई
  • जेटली को क्लीन चिट देने में मीडिया की होड़
  • मीडिया जेटली जी का वकील बना हुआ है
  • मुझ पर आरोप लगाने से जेटली जी पाक साफ नहीं होंगे
  • गोपाल सुब्रह्मण्यम पर पक्षपात के झूठे आरोप
  • मेरी जांच हो रही है तो लोग अपनी जांच से क्यों भाग रहे हैं
  • सीबीआई रेड सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए की गई
  • केंद्र सरकार ने एसीबी पर कब्जा करके भ्रष्टाचारियों को बचाया
  • नेशनल हेराल्ड केस में सज़ा मिलनी चाहिए
  • लालू ने जो किया उसकी सज़ा मिलनी चाहिए
  • मंच साझा करने में क्या दिक़्क़त है
  • शीला दीक्षित पर कार्रवाई ठंडे बस्ते में
  • मुझे मेरा एसीबी लौटा दो
  • मैं किसी के कंधे पर रखकर बंदूक नहीं चलाता
  • पीएम पर दिए बयान पर अफ़सोस नहीं
  • मुझे पीएम के गले लगने की ज़रूरत नहीं
  • मैं यही चाहता हूं, पीएम काम करने दें
  • मैंने वॉलेंटियर्स के रोल पर कुछ नहीं कहा
  • ऑड-ईवन से वॉलेंटियर्स का लेना-देना नहीं
  • पार्टी नहीं, सरकार के वॉलेंटियर्स मदद करेंगे
  • टू व्हीलर भी आगे इस योजना में शामिल होंगे
  • गाड़ियों को रोकना पुलिस और परिवहन विभाग का काम
  • डंडे से ऑड-ईवन लागू नहीं हो सकता
  • कार पूल इसका सबसे बेहतर हल हो सकता है