विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

केजरीवाल अपने विधायकों के साथ करेंगे बैठक, परिवारवाले भी होंगे शामिल

केजरीवाल अपने विधायकों के साथ करेंगे बैठक, परिवारवाले भी होंगे शामिल
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली में मंत्री आसिम अहमद ख़ान को बर्खास्त किए जाने के बाद केजरीवाल आज अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में विधायकों के परिवारवालों को भी बुलाया गया है।

इससे पहले केजरीवाल ने अपने विधायकों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर आसिम की तरह किसी भी विधायक या मंत्री का नाम आया तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के मंत्री आसिम अहमद ख़ान को एक बिल्डर से घूस लेने के आरोप में शुक्रवार को हटा दिया था। इससे पहले दिल्ली के तत्कालीन क़ानून मंत्री जीतेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री मामले में पद से हटा दिया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद से बर्खास्त आसिम अहमद खान ने कल आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह पार्टी की 'आंतरिक राजनीति' की बड़ी साजिश का 'शिकार' हुए हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है और उनके जीवन को खतरा है। विधायक ने कोई सवाल नहीं लिया और अचानक हुई उनकी बर्खास्तगी को लेकर जवाब से ज्यादा सवाल छोड़कर चले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, अरविंद केजरीवाल, आप विधायक, बैठक, आसिम अहमद खान, Delhi, Arvind Kejriwal, AAP Mla's Meeting, Asim Ahmed Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com