आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल गुरुवार को बिजनेस क्लास से दुबई पहुंचे हैं जिसे लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। विपक्ष का कहना है कि इससे नेता का ‘‘असली चेहरा उजागर’’ हो गया है।
आम आदमी पार्टी हालांकि केजरीवाल के बचाव में उतरी है और सवाल कर रही है कि आयोजकों की ओर से सुविधा मुहैया कराने पर बिजनेस क्लास में यात्रा करना क्या अपराध है।
आप प्रमुख आज दोपहर पांच दिन की दुबई और न्यूयॉर्क यात्रा पर रवाना हुए हैं। दुबई में केजरीवाल वर्ल्ड ब्रांड्स समिट में एशिया के सबसे प्रेरणादायक और युवा सामाजिक बदलाव कार्यकर्ता का पुरस्कार प्राप्त करेंगे। वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर अकाउंट्स ऑफ इंडिया की अबु धाबी शाखा को संबोधित करेंगे।
केजरीवाल फिर न्यूयॉर्क रवाना होंगे जहां वह प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे और अपने पार्टी के समर्थकों के साथ भोजन करेंगे।
पूर्व नौकरशाह केजरीवाल दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बावजूद अपने सादे रहन-सहन के लिए मशहूर हैं।
केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में जब वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से मिले तो वे पुलिसकर्मियों से घिरे हुए थे।
रूड़ी ने कहा, ‘‘मुझे उनकी तस्वीर खींचने का और केजरीवाल से पूछने का सौभाग्य मिला.. आप आम आदमी हैं और दिल्ली पुलिस के 60 अदद जवानों से घिरे हुए हैं।’’
कांग्रेस ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका असली चेहरा सामने आ गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं