विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हेल्पलाइन जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर 011−27357169 है।   

हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो का बुरा हाल है। इस वजह से उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग घूसखोरों का स्टिंग करें और सरकार को सूचित करें, जिसके ऊपर सरकार कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचा सके।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि किसी भी नागरिक से कोई भी अधिकारी यदि रिश्वत मांगे तो 27357169 पर फोन कर इसकी शिकायत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में अब हर नागरिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाला निरीक्षक है।"

केजरीवाल ने 28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करते समय रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Chief Minister Arvind Kejriwal, Helpline Number Against Corruption
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com