यह ख़बर 01 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आरुषि मामला : सीबीआई के खिलाफ मुकदमे की तैयारी में नौकर

खास बातें

  • बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके नौकरों ने अब सीबीआई को अदालत में खींचने की योजना बनाई है।
गाजियाबाद:

नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड के मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके नौकरों ने अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अदालत में खींचने की योजना बनाई है। सीबीआई ने पहले घरेलू नौकरों कृष्णा, राजकुमार और विजय मंडल पर हत्या में शामिल होने का शक जताया था और इनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, हालांकि जांच एजेंसी इनके खिलाफ कोई ठोस सबूत एकत्र नहीं कर सकी। हाल ही में सीबीआई ने इस मामले को बंद करने का फैसला किया है। इन तीनों के वकील नरेश यादव ने कहा कि उनके मुवक्किल सीबीआई से हर्जाने की मांग करेंगे। यादव ने कहा, मेरे मुवक्किल इस दोहरे हत्याकांड में शामिल नहीं थे। इसके बावजूद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया क्योंकि सीबीआई आरुषि के पिता राजेश तलवार को जेल से बाहर लाना चाहती थी। यादव ने कहा कि पहले वह सीबीआई की ओर से दाखिल समापन रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे और इसके बाद अदालत का रुख करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com