
अरुणाचल प्रदेश का पहला कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक हो चुका है. मरीज का तीसरा टेस्ट किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे पहले मरीज को 13 दिन आइसोलेशन में रखा गया था और डॉक्टर लगातार मरीज की निगरानी कर रहे थे. यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खुद ट्वीट कर दी है. बता दें कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है.
The first positive (coronavirus) case of Arunachal has tested negative today after conducting the 3rd test. He was kept in isolation for 13 days, under the observation of doctors. Repeat sample is being collected today again: Pema Khandu, Chief Minister of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/yuuoeMc4EF
— ANI (@ANI) April 15, 2020
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं. वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं