Covid-19 Pandemic: ऐसे समय जब महाराष्ट्र, यूपी जैसे देश के बड़े राज्यों में कोरोना के नए केसों की संख्या में कमी आ रही है, छोटे से राज्य अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 366 नए मामले आए हैं. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,648 हो गई है. पिछले दो दिनों में संक्रमण से एक महिला समेत छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 151 हो गई है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान इनकी मौत हुई. मरने वालों में तीन कैपिटल कॉप्लेक्स क्षेत्र से हैं और एक-एक लोअर सियांग, लोहित और लोअर सुबनसिरी जिलों से हैं.
नए मामलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 93 मामले आये, वेस्ट कामेंग से 48, नामसाई से 34, ईस्ट सियांग से 26, लोहित से 20, लोअर दिबांग घाटी और चांगलांग से 18-18 मामले और लौंगडिंग से 14 मामले आये हैं.अधिकारी ने बताया कि अन्य मामले ईस्ट कामेंग, अपर सुबनसिरी, पापुमपारे, कामले, लोअर सुबनसिरी, तवांग, क्रा दादी, दिबांग घाटी, पक्के केसांग, अंजॉ, लेपारादा, शी-योमी, तिरप, वेस्ट सियांग, सियांग और लोअर सियांग जिलों से हैं. नए मामलों में 53 की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच से और 10 की पुष्टि ट्रूनैट जांच से हुई है. अधिकारी ने बताया कि 120 लोगों में कोविड-19 के लक्षण थे.
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,889 उपचाराधीन मरीज हैं.
जाम्पा ने बताया कि सोमवार को संक्रमण से 356 मरीज उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 28,608 हो गयी है. राज्य में वर्तमान में ठीक होने की दर 90.39 प्रतिशत है और उपचाराधीन मरीज 9.13 प्रतिशत तथा संक्रमण दर 5.74 प्रतिशत है. जाम्पा ने बताया कि सोमवार को 6,370 नमूनों के साथ अब तक 6,79,537 नमूनों की जांच हुई है.बहरहाल राज्य टीकाकरण अधिकार डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद कुल 4,27,510 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं