सरकार के फैसलों का कश्मीर पर न पड़े बुरा असर : अश्विनी कुमार

पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर जो फैसला हुआ है, देश में आम राय उस फैसले के पक्ष में

सरकार के फैसलों का कश्मीर पर न पड़े बुरा असर : अश्विनी कुमार

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार का कहना है कि कश्मीर पर फैसलों को लेकर एक पक्ष कहता है कि इससे भारत एक राष्ट्र होगा, श्रेष्ठ भारत होगा. ये दलील सही भी है इस मामले में. दूसरी बात ये है कि कहीं कश्मीर पर इन फैसलों का बुरा असर न पड़े.

अश्विनी कुमार ने NDTV से कहा कि बुनियादी बात है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर जो फैसला हुआ है आम राय देश में उस फैसले के हित में है. मगर साथ ही हमें देखना होगा कि कश्मीर के युवाओं पर इसका क्या असर होगा.

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, दी गई यह दलील

उन्होंने कहा कि कश्मीर पर फैसलों को लेकर एक पक्ष कहता है कि इससे भारत एक राष्ट्र होगा, श्रेष्ठ भारत होगा. यह दलील सही भी है इस मामले में. दूसरी बात यह है कि कहीं कश्मीर पर इन फैसलों का बुरा असर न पड़े. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि इन फैसलों को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

4jdmrqjo

VIDEO : कांग्रेस ने कहा- गलत तरीके से हटाया आर्टिकल 370

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com