विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

उदार लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका बहुत जरूरी: जस्टिस चेलामेश्वर

सुप्रीम कोर्ट में अनियमितता को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से नाराज़गी जतानेवाले चार जजों में से एक जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा है कि उदार लोकतंत्र बना रहे, इसके लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका बहुत ज़रूरी है. मुझे लगता है कि इसके बिना उदार लोकतंत्र नहीं फल-फूल सकता. एक किताब के विमोचन के दौरान जस्टिस चेलामेश्वर ने ये बातें कहीं.

उदार लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका बहुत जरूरी: जस्टिस चेलामेश्वर
जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा कि शीर्ष अदालत संचालक का दरबार नहीं है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संविधान के अनुसार शीर्ष अदालत संचालक का दरबार नहीं है
जॉर्ज एच. गडबोइस की किताब का जस्टिस चेलामेश्वर ने किया विमोचन
सुप्रीम कोर्ट को संविधान से असाधारण न्यायाधिकार मिला है
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अनियमितता को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से नाराज़गी जतानेवाले चार जजों में से एक जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा है कि उदार लोकतंत्र बना रहे, इसके लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका बहुत ज़रूरी है. मुझे लगता है कि इसके बिना उदार लोकतंत्र नहीं फल-फूल सकता. एक किताब के विमोचन के दौरान जस्टिस चेलामेश्वर ने ये बातें कहीं.

पहली बार मीडिया के सामने आए SC जज, बोले- अगर सुप्रीम कोर्ट को बचाया नहीं गया, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा

उन्‍होंने कहा कि संविधान के अनुसार शीर्ष अदालत संचालक का दरबार नहीं है, लेकिन व्यवहार में ऐसा ही हो गया है. जॉर्ज एच. गडबोइस की किताब 'सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया-बिगिनिंग्स' के विमोचन के मौके पर चेलामेश्वर ने कहा कि उदार लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए निष्पक्ष व स्वतंत्र न्यायपालिका की जरूरत है. 

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट किसी संचालक का दरबार नहीं है. कम से कम संविधान में ऐसे संचालक की शक्ति का जिक्र नहीं है." न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ने कहा, "लेकिन व्यवहार में शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण के मामले में प्रत्यक्ष रूप से प्रबंधन जैसा काम होता है. साथ ही, देश में उच्च न्यायालयों और अधीनस्थ न्यायालों के स्तर पर न्याय प्रशासन के विविध पहलुओं के संबंध में कानून बनाने में यही दस्तूर है."

एक जज जिन्होंने कॉलेजियम को गलत बताया, क्यों? आइए पढ़ें उनकी दलील

शीर्ष अदालत के वरिष्ठ न्यायाधीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को संविधान से असाधारण न्यायाधिकार मिला है तो इसके साथ-साथ पूर्ण न्याय करने का दायित्व भी सौंपा गया है. इसके चलते सर्वोच्च न्यायालय में भारी परिमाण में मामले बढ़ते चले गए हैं. संचित कार्य इतना बढ़ गया है कि उसका निपटारा करना असंभव लगता है.  उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति से क्या संस्थान की गरिमा व प्रतिष्ठा बढ़ती है या फिर क्या यह सचमुच उद्देश्य की पूर्ति करता है। यह उनके लिए परीक्षण व चिंता का विषय है जो इस संस्थान से जुड़े हुए हैं."

SC जज ने कहा, दो महीने के हालात के चलते प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करनी पड़ी

उन्होंने कहा, " समाधान अवश्य ढूंढना चाहिए. सच में समस्या है. समस्या के समाधन के तरीके व साधनों को तलाशने की जरूरत है." चेलामेश्वर ने कहा कि भारत की आबादी के आठवें से लेकर छठे हिस्से को सीधे तौर पर न्यायापालिका से वास्ता पड़ता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com