भारत ने आज मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा (Odisha) के बालासोर के तट किया गया. परीक्षण में मिसाइल ने बहुत दूर से लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया. डीआरडीओ के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई रेंज की इस मिसाइल ने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया.
डीआरडीओ ने एक ट्वीट में कहा, "एमआरएसएएम-सेना मिसाइल प्रणाली की उड़ान का आईटीआर बालासोर, ओडिशा से करीब साढ़े दस बजे परीक्षण किया. DRDO के अनुसार, मिसाइल से सीधे निशाना साधते हुए लक्ष्य को नष्ट कर दिया गया. डीआरडीओ के अधिकारियों ने कहा, "यह प्रणाली भारतीय सेना का हिस्सा है."
MRSAM-Army missile system flight tested from ITR Balasore, Odisha at around 1030 hours intercepting a high-speed aerial target at long range. The target was destroyed by the missile in a direct hit: DRDO officials pic.twitter.com/xCgtQosaIb
— ANI (@ANI) March 27, 2022
इस परीक्षण को बेहद खास माना जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने 23 मार्च को अंडमान और निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. ब्रह्मोस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को मारा. इस मिसाइल को DRDO ने इजरायल के IAI कंपनी के साथ मिलकर बनाया है.
एक जानकारी के मुताबिक MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) का वजन करीब 275 किलोग्राम होता है. वहीं इसकी लंबाई 4.5 मीटर और व्यास 0.45 मीटर होता है. जबकि इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड यानी हथियार लोड किया जा सकता है. यह मिसाइल लॉन्च होने के बाद धुआं कम छोड़ती है. इसकी रेंज में आने पर किसी यान, विमान, ड्रोन या मिसाइल का बचना लगभग नामुमकिन ही है.
VIDEO: Covishield वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप को कम करने की सिफारिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं