
पीओके निवासी संदिग्ध मोहम्मद राशिद खान.
नई दिल्ली:
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के रहने वाले एक संदिग्ध को पकड़ा है . 41 साल के मोहम्मद राशिद खान पुत्र मोहम्मद याकूब खान को पुंछ के सौंजिंया सेक्टर में सेना ने धरदबोचा.
राशिद पीओके के बाग जिले के हवेली तहसील के तेडाबंद गांव का रहने वाला है. फिलहाल सेना और पुलिस राशिद से पूछताछ कर रही है. उरी में आतंकी हमले और फिर एलओसी पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी है. अगर गलती से राशिद सीमा पार आ गया है तो भी हालात को देखते हुए उसे आसानी से नहीं छोड़ेंगे.
राशिद पीओके के बाग जिले के हवेली तहसील के तेडाबंद गांव का रहने वाला है. फिलहाल सेना और पुलिस राशिद से पूछताछ कर रही है. उरी में आतंकी हमले और फिर एलओसी पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी है. अगर गलती से राशिद सीमा पार आ गया है तो भी हालात को देखते हुए उसे आसानी से नहीं छोड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय सेना, पुंछ, पीओके, संदिग्ध पकड़ा गया, पीओके निवासी मोहम्मद राशिद खान, Indian Army, Poonch, Suspect Arrested, PoK, Mohammad Rashid