विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

जम्मू कश्मीर में आंतकियों के साथ छह घंटे चली मुठभेड़ में सेना का मेजर और जवान शहीद

श्रीनगर:

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक घर में छिपे तीन आतंकवादियों के साथ छह घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना का एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए।

जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे उड़ा दिया गया और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस अभियान में कम से कम दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि मेजर मुकुंद वर्धराजन और सिपाही विक्रम इस अभियान में शहीद हो गए। प्रवक्ता और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों और सेना के जवान के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं।

उन्होंने बताया कि दो स्थानीय और एक विदेशी सहित तीन आतंकवादी यहां से 55 किलोमीटर दूर कारेवा मालिनो गांव के एक घर में छिपे थे। आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने गोली चलाना शुरू कर दिया जिससे मुठभेड़ हुई।

यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले आतंकवादियों ने मतदान के बाद जिले में चुनाव दल पर हमला किया था जिसमें एक निर्वाचन अधिकारी की मौत हो गई थी और तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, शोपियां, आंतकवादी मुठभेड़, भारतीय सेना, Kashmir, Sopian, Militant Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com