श्रीनगर:
जम्मू−कश्मीर के गांदरबल इलाके में सेना के एक जवान ने अपने छह साथियों पर गोली चला दी, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई जबकि एक जवान जख्मी है।
खास बात यह है कि इस घटना के बाद गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई है। सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पूरी घटना गांदरबल के पास मंसबल में मौजूद आर्मी कैंप में देर रात 2 बजकर 45 मिनट पर हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जवान ने साथियों पर चलाई गोली, सैनिक ने की खुदकुशी, जम्मू-कश्मीर, Armyman Kills Colleagues, Armyman Kills Self, Ganderbal, J&K, Jammu