हैदराबाद में सेना के एक जवान ने सोमवार तड़के आत्महत्या कर ली। 11 वर्षीय एक बच्चे को जिंदा जलाने के मामले में संदिग्धों में उनका नाम भी शामिल था।
लांस नायक अप्पाला राजू ने मेहदीपत्तनम इलाके में आर्मी गैरिसन में अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की।
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सैन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 9 अक्टूबर को सैनिकों द्वारा कथित तौर पर जलाकर मारे गए एक बच्चे की मौत के सिलसिले में लांस नायक राजू से पूछताछ की थी।
मदरसे में पढ़ने वाला मुस्तफा (11) गैरिसन के मुख्य दरवाजे के पास बुरी तरह झुलसा मिला था। उसने मजिस्ट्रेट को दिए अपने अंतिम बयान में कहा था कि कुछ सैनिकों ने उस पर पहले मिट्टी का तेल उड़ेला और फिर आग लगा दी।
पुलिस ने अज्ञात जवानों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। कुछ दिन पूर्व मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम भी गठित की गई थी।
सैन्य अधिकारियों ने हालांकि बच्चे की हत्या में सेना के किसी भी जवान की संलिप्तता से इनकार करते हुए जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं