सेना का हेलीकॉप्टर रंजीत सागर डैम के निकट हादसे का शिकार, पंजाब के पठानकोट से भरी थी उड़ान

सेना के सूत्रों (Army Sources) ने कहा कि वेपन सिस्टम से लैस यह हेलीकॉप्टर पंजाब के पठानकोट से उड़ा था और नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया. 

सेना का हेलीकॉप्टर रंजीत सागर डैम के निकट हादसे का शिकार, पंजाब के पठानकोट से भरी थी उड़ान

Dhruv helicopter अपनी नियमित उड़ान पर था, जो दुर्घटना का शिकार हुआ (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली:

Dhruv helicopter crashed : सेना का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को रंजीत सागर डैम ( Ranjit Sagar Dam) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर था. लेकिन इसके दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सेना के सूत्रों (Army Sources) ने कहा कि वेपन सिस्टम से लैस यह हेलीकॉप्टर पंजाब के पठानकोट से उड़ा था और नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया. इस हेलीकॉप्टर में और कितने लोग सवार थे औऱ क्या यह हादसा तकनीकी कारणों से हुआ या फिर कोई अन्य वजह थी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com