विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 22, 2022

अरुणाचल चॉपर क्रैश : 'मौसम साफ था, पायलट भी थे प्रशिक्षित', सेना ने दिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

सेना ने बताया कि क्रैश से पहले हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी खराबी के बारे में आपात संदेश भेजा गया था.

Read Time: 3 mins

हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.

गुवाहाटी:

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में शुक्रवार को सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें सवार पांचों सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. शनिवार को पांचवां शव मिलने के बाद सेना से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की . 

सेना ने बताया कि क्रैश से पहले हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी खराबी के बारे में आपात संदेश भेजा गया था. साथ ही बताया कि मौसम साफ था और पायलट भी प्रशिक्षित थे. सेना ने अपने बयान में कहा, खड़ी ढाल वाली पहाड़ियों और घने जंगल की वजह से यह इलाका "बेहद चुनौतीपूर्ण" है.

बयान में कहा गया है, 'पायलटों के पास ALH-WSI उड़ाने का संयुक्त रूप से 600 से अधिक घंटे का अनुभव था. साथ ही वे कुल 1,800 से अधिक घंटे उड़ान सेवाएं दे चुके थे. विमान को जून 2015 में सेना में शामिल किया गया था.'

हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.

"मेरी बेटी का ख्याल रखना...": केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट का पत्नी को आखिरी फोन

भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड) - ALH WSI शुक्रवार सुबह मिगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. शुक्रवार को चार शव बरामद हो गए थे, और सेना ने कहा था कि वह पांचवें शव को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. लेकिन वहां पर हवाई रास्ते से रेस्क्यू टीम को भेजा गया. 

गोवा में भारतीय नेवी का MIG-29K प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार सुबह लिकाबली से उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में सैन्यकर्मी सवार थे. विमान नियमित उड़ान पर था, तभी सुबह 10.43 बजे हादसे का शिकार हो गया. 

ALH (WSI), जिसे रुद्र मार्क IV के नाम से भी जाना जाता है, एक शक्तिशाली अटैक हेलीकॉप्टर है. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. भारतीय सेना की एविएशन विंग ने पूर्वी लद्दाख में चीन से लगती सीमा के चलते इस हेलीकॉप्टर के WSI वैरिएंट को तैनात किया हुआ है. 

अरुणाचल प्रदेश : सियांग हेलिकॉप्टर क्रैश में चार शव बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरी टी-शर्ट परेशां-परेशां चेहरा, देखिए जब पेशी के लिए अदालत पहुंचे केजरीवाल
अरुणाचल चॉपर क्रैश : 'मौसम साफ था, पायलट भी थे प्रशिक्षित', सेना ने दिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी को बनाया गया सिपाही, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद हुआ डिमोशन
Next Article
यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी को बनाया गया सिपाही, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद हुआ डिमोशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;