विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं. घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं.

सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा, 'सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में 5 और 6 अक्टूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं.' उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया.

अधिकारी ने कहा, 'घुसपैठ की कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, नियंत्रण रेखा, घुसपैठ, आतंकियों की घुसपैठ, Jammu Kashmir, Infiltration