विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, "दुनिया कोरोना से लड़ रही है लेकिन पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद फैलाने में लगा हुआ है"

जनरल नरवणे ने कहा है कि सेना ने लॉकडाउन के दौरान छुट्टी पर जाने वाले सैनिकों एवं छुट्टी पर गए सैनिकों की वापसी के लिये माकूल इंतज़ाम किये हैं .

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, "दुनिया कोरोना से लड़ रही है लेकिन पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद फैलाने में लगा हुआ है"
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि दुनिया कोरोना से लड़ रही है लेकिन पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद फैलाने में लगा हुआ है. जनरल ने ये भी कहा भारत दुनिया मे दवा और मेडिकल टीम भेज रहा है और पाक अभी भी आतंक का निर्यात कर रहा है .उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण भारतीय सेना का कोई भी ऑपेरशन प्रभावित नहीं हुआ है . सेना प्रमुख के मुताबिक हालात हमारे काबू में है और हम यह स्थिति आने भी नहीं दे सकते कि कोविड सेना की गतिविधियों को प्रभावित करे. जनरल नरवणे  ने ये भी कहा कि घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियानों में तमाम तरह की सावधानियां बरती गई हैं.

जनरल नरवणे ने कहा कि सेना ने लॉकडाउन के दौरान छुट्टी पर जाने वाले सैनिकों एवं छुट्टी पर गए सैनिकों की वापसी के लिये माकूल इंतज़ाम किये हैं .. सेना प्रमुख ने ये बात कुपवाड़ा में एलओसी का दौरा करने के बाद कही है. गौरतलब है कि सेना प्रमुख दो दिन के कश्मीर दौरे पर श्रीनगर में थे .  उन्होंने कश्मीर में आतंक के खिलाफ़ चल रहे अभियानों और पाकिस्तान कीओर से सीमा पर लगातार हो रहे युद्धविराम उल्लंघन से पैदा हुए हालात का जायजा लिया. हाल ही में सेना ने केरन सेक्टर से सटे पीओके के इलाके में गोलाबारी  जैश ए मोहम्मद लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया है . सेना ने यह कार्रवाई केरन में पाकिस्तान की आतंकी घुसपैठ के जवाब में की थी. इस आतंकी घुसपैठ का जवाब देते हुए सेना ने पाकिस्तान के पांच आतंकवादियों को मार गिराया था हालांकि इस कार्रवाई में सेना की  स्पेशल फोर्सेज़ के पांच जवानों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी .

 बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन के 1200 से ज़्यादा मामले भी हो चुके हैं. अकेले मार्च में ही पाकिस्तान ने 450 बार जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की है .

VIDEO:पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, "दुनिया कोरोना से लड़ रही है लेकिन पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद फैलाने में लगा हुआ है"
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com