विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2014

धर्मनिरपेक्षता पर एंटनी की टिप्पणी केरल केंद्रित थी : सुधीरन

धर्मनिरपेक्षता पर एंटनी की टिप्पणी केरल केंद्रित थी : सुधीरन
फाइल फोटो
तिरूवनंतपुरम:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के एक हालिया बयान पर पैदा हुए विवाद पर सफाई देते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने रविवार को कहा कि उनके वरिष्ठ सहयोगी की टिप्पणी ''केरल केंद्रित थी और उनकी मंशा अच्छी थी।''

गौरतलब है कि पिछले दिनों एंटनी ने बयान दिया था कि धर्मनिरपेक्षता को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता में लोगों का विश्वास थोड़ा कम हुआ है।

सुधीरन ने त्रिचूर में संवाददाताओं से कहा, 'एंटनी ने केरल में कांग्रेस और यूडीएफ को ध्यान में रखकर यह बयान दिया था। उनकी मंशा सही थी और उनका मकसद पार्टी एवं गठबंधन को उचित दिशा में निर्देशित करना था।'

एंटनी ने दो दिन पहले यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि ऐसा लगता है कि धर्मनिरपेक्षता को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता में लोगों का विश्वास थोड़ा कम हुआ है और आगे बढ़ने के लिए जनता का भरोसा हासिल करना जरूरी है।

पूर्व रक्षा मंत्री ने आगाह भी किया था कि कांग्रेस के लिए यह जरूरी है कि वह सभी वर्गों में अपना समर्थन और सद्भाव बनाए रखे और किसी को यह महसूस न होने दे कि वह किसी खास वर्ग की तरफ थोड़ा ज्यादा झुक गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके एंटनी, धर्मनिरपेक्षता, वीएम सुधीरन, केरल कांग्रेस, AK Antony, Secularism, VM Sudhiran, Kerala Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com